पूसी कैट


खिलौना बनानेका यह पहला अनुभव तो नहीं था | बरसो पहले यानी करीबी २५ साल पहले एक टेडी बार बनाया था | पर उसकी फोटो नहीं है मेरे पास | इस बार पूसी कैट बना कर फिर से शुरुआत की | गोल सलाई पर जुराब की तरह बुनते हुए नीचे से शुरू किया | गर्दन पर फंदे घटाए ,चहरे पर कुछ फंदे घटाए और कानों के लिए दो हिस्सों में बाँट दिया | पूंछ को अलग से बुनकर जोड़ा | मूंछे और आँखे कढाई करके उकेरी | लो रूई भर कर तैयार हमारी पूसी कैट |

Comments