Posts

Showing posts from March, 2010
Image
तू जो भी है देह- विदेह आकार-निराकार जड़ -चेतन मूर्त-अमूर्त प्रतिमा-कौशल तू जो भी है ईश्वर- इबादत आशा-आकाश संज्ञा-शून्य इंसान-खिलौना सागर-रेत तो जो भी है प्रारब्ध-विराम आज्ञा-उपेक्षा मुहब्बत-नफ़रत हिन्दू-मुस्लिम दोस्त-दुश्मन तू जो भी है मुस्कान-अवसाद खुशी-गम आशा-नैराश्य किरण-सुरंग राह-मंजिल तू जो भी है शब्द-निःशब्द विस्तार-क्षितिज सितारा-आकाश गंगा अणु-ब्रह्माण्ड मै-सर्वस्व तुझे जाने बिना करती हूँ बेपनाह-मुहब्बत पावनअनुराग अथाह-प्यार अलौकिक-प्रीती सूफियाना -प्रेम नहीं है मुझे तुझसे आशा-आकांक्षा अपेक्षा-उम्मीद इच्छा-चाह लालसा- वांछा अभिलाषा-कामना