खरगोश सी बूटीज़

नन्हे के लिए बूटीज़ बनानी हो तो क्यों ना उसके पसंद की ही बना कर दे दी जाएं | मेरा बेटा स्पंदन नंगे पाँव ही घूमता है | मैंने सब उपाय कर लिए पर कोइ सफल नहीं हुआ | फिर मैंने सोचा क्यों ना उसे ऊन के जूते बना दूं और उसे थोड़ा आकर्षक बना दूं | मैंने परमपरागत रूप से बार्डर बना कर फंडों को तीन हिस्सों में बांटा और उसके बीच के हिस्से को तल्ले तक लंबा बनाया | अब साइड के फंदों को थोड़ा बुनकर सभी हिस्सों को सफाई से सिल दिया | अब बारी थी उसे सजाने की | क्रोशिए से फ्रंट -पर फंदे खींचे और सलाई से कान की शेप में बुन दिया | मुंह और आँखों के लुक के लिए बटन टांक दी | लो अब तो तैयार पहनने के लिए | भला कौन बच्चा ऐसे जूते नहीं पहनना चाहेगा |

Comments

Post a Comment