Posts

Showing posts from September, 2015
Image
आने दो   बेटियों   को धरती पर आने दो   बेटियों   को धरती पर मत   बजाना   थाली चाहे वरना कौन बजाएगा थालियाँ कांसे की अपने भाई भतीजो के जन्म पर आने दो बेटियों को धरती पर मत गाना मंगल गीत चाहे वरना कौन गाएगा गीत अपने वीरों की शादी में आने दो बेटियों को धरती पर मत   देना कोई विश्वास उन्हें वरना   कैसे होंगे दर्ज अदालत में घरेलू हिंसा के मामले आने दो बेटियों   धरती पर मत देना कोई आशीर्वाद उन्हें वरना कौन देगा गालियाँ माँ-बहन के नाम पर           आने दो बेटियों को धरती पर मत देना दान-दहेज़ उन्हें वरना कैसे जलाई जाएँगी बेटियाँ पराए लोगों के बीच आने दो बेटियों को धरती पर पनपने दो भ्रूण उनके वरना कौन धारण करेगा तुम्हारे बेटों के भ्रूण                                    ...