ब्लॉग की दुनिया के दोस्तों को मेरा अभिवादन ! आज ब्लॉग की दुनिया में पहला कदम रखते हुए मुझे प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है! मैं कस्बाई संस्कृति में रहने वाली कभी सोच भी नही सकती थी की मैं भी कभी ब्लॉग लिखूंगी कवियायें लिखना मेरा प्रिया शगल है और निश्चय ही मैं आप तक अपने विचार कविता के माध्यम से पहुन्चाॐगी खोज बीन के अपने आप से ही सीखते हुए यहाँ तक पहुँची हूँ बाय संगीता सेठी
Posts
Showing posts from May, 2009