Posts

Showing posts from November, 2010

नहीं बाँच सकती कोई माँ

Image
वो ज़माना चिट्ठी पत्री का जब बांच नहीं सकती थी माँ ज़माने भर की चिट्ठियाँ बस रखती थी सरोकार अपने बेटों की चिट्ठियों से जो दूर देश गया था कमाने सुन लेती थी अपने पति कि बाणी में या घर की सबसे पढी लिखी बहू से पर फिर भी उन्हें आँचल में छिपाकर सुनने जाती थी पड़ौस की गुड्डी या शन्नो से तृप्त हो जाती थी आत्मा और फिर से आँखें ताकती थी हर शाम उस डाकिए को इस कमजोरी से उबरी माँ अब साक्षर होने लगी चिट्ठियों के लफ्ज़ पह्चानने लगी इधर बेटे बेटियों के लफ्ज़ होने लगे और गहरे माँ को नमस्ते ! पापा को राम-राम ! और बाकी बातें पढे लिखे भाई-बहनों के लिए लिखी जाने लगी माँ उन दो पंक्तियों को आँखों में समाए संजोने लगी चिट्ठियाँ एक लोहे के तार में और जब तब निकाल कर पढ लेती वो दो पंक्तियाँ डाकिए का इंतज़ार रहता अब भी आँखों में माँ ने पढना लिखना शुरु किया गहरे शब्दों के मर्म को जाना बेटे-बेटियों की चिट्ठियाँ अब उसकी समझ के भीतर थी पर ये शब्द जल्द ही एस.एम.एस.में बदल गए मोबाइल उसकी पहुँच से बाहर की चीज़ बन गया अब हर रिंगटोन पर अपने पोते से पूछती किसका एस.एम.एस ? क्या लिखा ? कुछ नही कम्पनी का है एस.एम.एस आप नहीं समझोगी